
खेल डेस्क. मैच फिक्सिंग में दोषी पाकिस्तानी ओपनर शर्जील खान अब टीम को इससे बचने के तरीके बताएंगे। शर्जील 11 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ रावलपिंडी में होने वाले टेस्ट से पहले टीम से मिलेंगे। इस दौरान वो राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को बताएंगे कि मैच फिक्सिंग गलत है और इससे कैसे बचा जा सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने खान को यह जिम्मेदारी सौंपी है। शर्जील पर 2017 में पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल में मैच फिक्सिंग के आरोप लगे। जांच में दोषी पाए गए। पांच साल का बैन लगा। इसमें से ढाई साल का बैन पूरा हुआ जबकि इतनी ही सजा निलंबित रखी गई। ब्रिटेन की एक अदालत में भी इसी आरोप के तहत शर्जील पर केस चल रहा है।
पाकिस्तान टीम से मिलेंगे
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, खान इस वक्त रिहैबिलिटेशन प्रॉसेस से गुजर रहे हैं। पाकिस्तान टीम 11 दिसंबर से रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेलेगी। इसके पहले शर्जील पुराने साथियों से मिलेंगे और उन्हें मैच फिक्सिंग से दूर रहने के तरीके सुझाएंगे। इसके बाद वो घरेलू क्रिकेट के अलावा पीएसएल में भी खेल सकेंगे। शर्जील के साथ खालिद लतीफ, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद नवाज, नासिर जमशेद और शाहजेब हसन पर मैच और स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में बैन लगा था। खान को राहत मिली लेकिन बाकी खिलाड़ियों पर बैन बरकरार है।
पीएसएल भी खेल सकेंगे
30 साल के शर्जील पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाईटेड की तरफ से खेलते हैं। बैन हटने के बाद उनका नाम पीएसएल-5 के लिए प्लेयर्स ड्राफ्ट लिस्ट में शामिल किया गया है। यानी कोई भी फ्रेंचाइजी खान को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। ऑक्शन शुक्रवार 6 दिसंबर को होंगे। वो पाकिस्तान की अंडर 19 टीम को भी मैच फिक्सिंग से बचने के तरीके बता चुके हैं। ब्रिटेन की एक अदालत में खान के खिलाफ मैच फिक्सिंग का केस चल रहा है। इस मामले में बयान दर्ज कराने उन्हें लंदन भी जाना पड़ सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2qls5Jh
via IFTTT
No comments:
Post a Comment