'दबंग 3' ने पहले दिन कमाए 24.50 करोड़, सीएए-एनआरसी विरोध के चलते 30 फीसदी कम रहा कलेक्शन - Hinduism

Breaking News

Hinduism is India's first largest news network in all languages. We provide news in Gujarati News, Hindi News, English News. News headline taken from Gujarat Samachar, Bhasker News, and Fox.

Post Top Ad

Saturday, December 21, 2019

'दबंग 3' ने पहले दिन कमाए 24.50 करोड़, सीएए-एनआरसी विरोध के चलते 30 फीसदी कम रहा कलेक्शन

बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान स्टारर 'दबंग 3' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन करीब 24.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, अगर देशभर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ के खिलाफ प्रदर्शन नहीं चल रहे होते तो यह आंकड़ा और भी बड़ा होता।

वहीं बॉलीवुड हंगामा सेबातचीत में ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने कहा कि प्रदर्शनों के कारण फिल्म की पहले दिन की कमाई 20-30 फीसदी तक प्रभावित हुई है और अगर जल्दी ही मामला ठंडा नहीं होता है तो यह फिल्म को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

साल की 5वीं सबसे बड़ीओपनर

बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत के साथ 'दबंग 3' इस साल की 5वीं सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन स्टारर 'वॉर' पहले दिन 53.35 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर है, जो न केवल साल की बल्कि बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है।

ये हैं टॉप 5 फिल्में

रैंक फिल्म रिलीज डेट पहले दिन की कमाई
1 वॉर 10 अक्टूबर 53.35 करोड़ रुपए
2 एवेंजर्स : एंडगेम (हॉलीवुड) 26 अप्रैल 53.10 करोड़ रुपए
3 भारत 5 जून 42.30 करोड़ रुपए
4 मिशन मंगल 15 अगस्त 29.16 करोड़ रुपए
5 दबंग 3 20 दिसंबर 24.50 करोड़ रुपए

5 साल में सलमान की दूसरी सबसे छोटी ओपनिंग

अगर सलमान के पिछले 5 सालों की फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन देखें तो 'ट्यूबलाइट' के बाद 'दबंग 3' लिस्ट में नीचे से दूसरे नंबर पर नजर आती है। यानी कि यह पिछले पांच साल में पहले दिन सलमान की दूसरी सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म है।

रैंक फिल्म रिलीज डेट पहले दिन की कमाई
1 प्रेम रतन धन पायो 12 नवंबर 2015 40.35 करोड़ रुपए
2 सुल्तान 06 जुलाई 2016 36.54 करोड़ रुपए
3 टाइगर जिंदा है 22 दिसंबर 2017 34.10 करोड़ रुपए
4 रेस 3 15 जून 2018 28.50 करोड़ रुपए
5 बजरंगी भाईजान 17 जुलाई 2015 27.25 करोड़ रुपए
6 दबंग 3 20 दिसंबर 2019 24.50 करोड़ रुपए
7 ट्यूबलाइट 23 जून 2017 21.15 करोड़ रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dabangg 3 Day 1 Box Office Collection: Salman Khan Starer Collects Rs 24.50 Crore


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZbEXP4
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here