कैलिफॉर्निया. अल्फाबेट का सीईओ बनने पर सुंदर पिचाई (47) को 24.2 करोड़ डॉलर (1718 करोड़ रुपए) का पैकेज मिला है। इसमें सालाना 20 लाख डॉलर (14.2 करोड़ रुपए) बेसिक सैलरी और 24 करोड़ डॉलर (1704 करोड़ रुपए) के शेयर शामिल हैं। पिचाई का नया सैलरी पैकेज 1 जनवरी से लागू होगा। हालांकि, 24 करोड़ डॉलर में से 12 करोड़ डॉलर का स्टॉक अवॉर्ड तिमाही किश्तों में मिलेगा। बाकी सालाना परफॉर्मेंस बेस्ड होगा, यानी पिचाई सभी टार्गेट पूरे करते हैं तो तीन साल में शेयर मिलेंगे। अल्फाबेट ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पिचाई को गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का भी सीईओ बनाने का ऐलान 4 दिसंबर को हुआ था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/394pxB4
via
IFTTT
No comments:
Post a Comment