मुंबई. कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर मार्केट में तेजी देखी जा रही है। गुरुवार को सेंसेक्स 160.12 अंक चढ़कर 40,211.99 पर खुला। अभी तक इसने 40,283.65 का उच्च स्तर छू लिया है। निफ्टी में भी 66.60 की बढ़त आई और यह 11,910.70 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर फायदे में
सेंसेक्स के 30 में से 22 और निफ्टी के 50 में से 36 शेयर फायदे में कारोबार कर रहे हैं। एसबीआई का शेयर सबसे ज्यादा 2.57% तक चढ़ा। वहीं, इन्फोसिस का शेयर 2.18%, आईटीसी का 1.08% और सनफार्मा का शेयर 1.05% तक बढ़त आई। जबकि, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 1% तक की गिरावट देखी जा रही है।
बुधवार को 40,000 के पार बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को सेंसेक्स 220.03 अंक की बढ़त के साथ 40,051.87 बंद हुआ था। इस साल में यह दूसरा मौका था जब सेंसेक्स 40 हजार के पार बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स 4 जून को 40,083 पर बंद हुआ था। इसके अलावा यह 5 जुलाई को भी 40,032.41 के स्तर पर पहुंचा था। हालांकि, उस दिन सेंसेक्स की क्लोजिंग 394.67 अंक की गिरावट के साथ 39,513.39 पर हुई थी। 5 जुलाई को बजट पेश किया गया था।
12 पैसे मजबूत हुआ रुपया
डॉलर के मुकाबले गुरुवार को रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 70.77 के स्तर पर खुला। जबकि, बुधवार को रुपया 70.89 के स्तर पर बंद हुआ था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/320ZeXt
via IFTTT
No comments:
Post a Comment