भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 14वीं टेस्ट सीरीज कल से, टीम इंडिया 4 साल से नहीं जीती - Hinduism

Breaking News

Hinduism is India's first largest news network in all languages. We provide news in Gujarati News, Hindi News, English News. News headline taken from Gujarat Samachar, Bhasker News, and Fox.

Post Top Ad

Monday, September 30, 2019

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 14वीं टेस्ट सीरीज कल से, टीम इंडिया 4 साल से नहीं जीती

खेल डेस्क. भारत-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच बुधवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से पुणे और तीसरा टेस्ट 19 अक्टूबर से रांची में होगा। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच ये 14वीं टेस्ट सीरीज होगी। पिछली बार भारत ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। तब टीम इंडिया 1-2 के अंतर से सीरीज हार गई थी। भारतीय टीम को पिछली सीरीज जीत 2015 में मिली थी। तब उसने दक्षिण अफ्रीका को 4 टेस्ट की सीरीज में 3-0 से हराया था। एक मुकाबला ड्रॉ रहा था।

दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में भारतीय टीम को जीत मिली थी। भारत ने जोहानिसबर्ग में खेले गए उस मुकाबले को 63 रन से अपने नाम किया था। वहीं, भारतीय मैदानों पर दोनों के बीच पिछला मुकाबला दिसंबर, 2015 में दिल्ली में खेला गया था। तब भी टीम इंडिया ही जीती थी। उसने दक्षिण अफ्रीकी टीम को 337 रनों के विशाल अंतर से हराया था।

दोनों टीमों के बीच खेली गई सीरीज

साल कितने टेस्ट कौन जीता
1992 4 दक्षिण अफ्रीका 1-0 से जीता
1996 3 भारत 2-1 से जीता
1996-97 3 दक्षिण अफ्रीका 2-0 से जीता
2000 2 दक्षिण अफ्रीका 2-0 से जीता
2001 2 दक्षिण अफ्रीका 1-0 से जीता
2004 2 भारत 1-0 से जीता
2006-07 3 दक्षिण अफ्रीका 2-1 से जीता
2008 3 सीरीज 1-1 से ड्रॉ
2010 3 सीरीज 1-1 से ड्रॉ
2013 2 दक्षिण अफ्रीका 1-0 से जीता
2015 4 भारत 3-0 से जीता
2018 3 दक्षिण अफ्रीका 2-1 से जीता

SA


मौजूदा भारतीय टीम में द. अफ्रीका के खिलाफ कोहली सबसे सफल बल्लेबाज
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 टेस्ट में 758 रन बनाए हैं। वे मौजूदा भारतीय टीम में अफ्रीकी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने 47.37 की औसत से रन बनाए। इस दौरान 2 शतक लगाया। दूसरे स्थान पर चेतेश्वर पुजारा हैं। उन्होंने 11 टेस्ट में 32.26 की औसत से 613 रन बनाए। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका की मौजूदा टीम में शामिल बल्लेबाजों में कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके 9 मैच में 440 रन हैं। डुप्लेसिस ने इस दौरान 1 शतक लगाया। उनका औसत 27.50 का रहा।

मौजूदा भारतीय टीम में द. अफ्रीका के खिलाफ अश्विन के नाम सबसे ज्यादा विकेट
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 मैच में 38 विकेट लिए। वे अफ्रीकी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मौजूदा भारतीय गेंदबाज हैं। रविंद्र जडेजा और इशांत शर्मा इस मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। जडेजा ने 5 मैच में और इशांत ने 13 मैच में 29-29 विकेट लिए। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल वर्नोन फिलैंडर ने 6 टेस्ट में 28 विकेट लिए। वे भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज हैं। इस मामले में कगिसो रबाडा दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 6 टेस्ट में 17 विकेट लिए।

टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, उमेश यादव।

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बवुमा, थिउनिस डी ब्रइन, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), डीन एल्गर, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, एडेन मार्कराम, सेनुरान मुथुसामी, लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्त्जे, वर्नोन फिलैंडर, डेन पिएट, कगिसो रबाडा, जुबैर हम्जा।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India Vs South Africa Test Series Records; India (IND) Vs South Africa (RS) History Facts; Virat Kohli Vs Faf du Plessis
India Vs South Africa Test Series Records; India (IND) Vs South Africa (RS) History Facts; Virat Kohli Vs Faf du Plessis


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2nknVjt
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here