खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ब्रांड वैल्यू की लिस्ट में टॉप पर रहे। उनका ब्रांड वैल्यू 2019 में 39 फीसदी बढ़कर 1691 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। यह रिपोर्ट बुधवार को ग्लोबल एडवाइजरी फर्म, डफ एंड फेल्प्स कंपनी ने स्टडी के आधार पर जारी की। कोहली की ब्रांड वैल्यू रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर से करीब 10 गुना ज्यादा है। कोहली ने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, शाहरुख खान, रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भी पछाड़ दिया है।
धोनी देश के दूसरे खिलाड़ी हैं, जिनका ब्रांड वैल्यू 293 करोड़ रुपएहै। लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 179 करोड़ रुपएऔर रोहित शर्मा 164 करोड़ रुपए ब्रांड वैल्यू के साथ 15वें और 20वें नंबर पर हैं।
भारत के टॉप-6 ब्रांड वैल्यू वाले स्टार
- विराट कोहली: 1691 करोड़ रुपए
- अक्षय कुमार: 744 करोड़रु
- दीपिका पादुकोण: 665 करोड़रु
- रणबीर सिंह: 665 करोड़ रु
- शाहरुख खान: 470 करोड़ रु
- सलमान खान: 397 करोड़ रु
कोहली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 70 शतक लगाए
विराट कोहली ने अब तक देश के लिए 84 टेस्ट, 246 वनडे और 82 टी-20 खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 54.97 की औसत से 7202, वनडे में 59.81 की औसत से 11843 और टी-20 में 50.80 की औसत से 2794 रन बनाए हैं। कोहली ने टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक भी लगाए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vUb1N3
via IFTTT
No comments:
Post a Comment