दीपिका-मेघना की अपकमिंग फिल्म 'छपाक' को सेंसर बोर्ड ने दिया U सर्टिफिकेट, बिना एक भी कट के हुई पास - Hinduism

Breaking News

Hinduism is India's first largest news network in all languages. We provide news in Gujarati News, Hindi News, English News. News headline taken from Gujarat Samachar, Bhasker News, and Fox.

Post Top Ad

Thursday, January 9, 2020

दीपिका-मेघना की अपकमिंग फिल्म 'छपाक' को सेंसर बोर्ड ने दिया U सर्टिफिकेट, बिना एक भी कट के हुई पास

बॉलीवुड डेस्क. डायरेक्टर मेघना गुलजार की अपकमिंग फिल्म 'छपाक' को सेंसर बोर्ड ने 'U' सर्टिफिकेट दिया है। खास बात यह है कि दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म में किसी तरह की काटछांट नहीं की गई है। बोर्ड के फैसले पर मेघना ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने एक बातचीत में कहा, "बहुत बड़ा सत्यापन। खासकर 'छपाक' जैसी फिल्मों के लिए 'U' सर्टिफिकेट मिलना मुश्किल होता है। सीबीएफसी द्वारा यह सत्यापन कि हर किसी को यह फिल्म देखनी चाहिए, 'छपाक' कीबहुत बड़ी हौसला अफजाई है।"

मेरी सभी फिल्में बिना किसी कट के पास हुईं

मेघना की मानें तो सेंसर बोर्ड और दर्शक जानते हैं कि लोग किस तरह की फिल्में चाहते हैं। वे कहती हैं, "सौभाग्य से मेरी सभी फिल्में बिना किसी कट के पास हुईं। कभी-कभी कुछ डायलॉगपर जरूर आपत्ति आई, जिन्हें रिप्लेस कर दिया गया। लेकिन किसी तरह के कट के लिए नहीं कहा गया। इससे मेरा यह विश्वास और गहरा हो गया है कि दर्शकों की तरह सेंसर बोर्ड भी फिल्म और मेकर्स के मकसद को भलीभांति जानता है। अगर इरादा ईमानदार और स्पष्ट हो तो वह फिल्म की क्रिएटिव एक्सप्रेशन पर पाबंदी नहीं लगाएगा।"

10 जनवरी 2020 को रिलीज होनी है फिल्म

गौरतलब है कि 'छपाक' दिल्ली बेस्ड एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित फिल्म है। इसमें दीपिका लक्ष्मी से प्रेरित मालती नाम का किरदार निभा रही है। फिल्म में विक्रांत मैसी की भी अहम भूमिका है। 10 जनवरी 2020 को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deepika Padukone's Chhapaak Got a U certificate by the Central Board of Film Certification


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2u6r6yi
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here