
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग में गुरुवार को होबार्ट हरीकेन टीम के कप्तान मैथ्यू वेड विवादास्पद तरीके से कैच आउट हुए। ब्रिस्बेन हीट के खिलाड़ी मैट रैनशॉ ने बाउंड्री के अंदर से बॉल को मैदान में फेंका, जिसे उनके साथी खिलाड़ी टॉम बैंटन ने कैच कर लिया। थर्ड अंपायर ने वेड को आउट करार दिया। सोशल मीडिया पर लोग आईसीसी नियमों पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं क्रिकेट दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रैनशॉ की आलोचना कर रहे हैं।
वेड 45 गेंद पर 61 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने मैच के 15वें ओवर में चौथी गेंद पर छक्के के लिए शॉट मारा, जिसे रैनशॉ ने बाउंड्री पर पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान वे खुद का संतुलन नहीं बना पाए और बॉल को हवा में उछालते हुए बाउंड्री पार चले गए। रैनशॉ ने देखा कि बॉल सिक्स के लिए जा रही है। तब उन्होंने बाउंड्री पार से ही हवा में उछलते हुए गेंद को मैदान में फेंक दिया। जिसे बैंटन ने कैच किया। थर्ड अंपायर के फैसले से पहले ही वेड क्रीज छोड़ चुके थे।
‘अंपायर्स ने कहा कि फील्डर को ऐसा करने का अधिकार’
वेड ने कहा, ‘‘मुझे नियमों की जानकारी नहीं है। एक बार जब वह (फील्डर) बाउंड्री के पार चला गया तो मुझे नहीं पता कि उसे गेंद को छूने की इजाजत है या नहीं। अंपायरों ने कहा कि फील्डर को ऐसा अधिकार है। जब उन्होंने मुझे बताया कि वह बाउंड्री के बाहर जाकर उसे उछालकर वापस मैदान में भेज सकता है, तो मैं समझ गया कि मैं आउट हूं।’’
नियमों के 2017 के अपडेट में ‘बाउंड्रीज’ और ‘हवा में उछलने वाले फील्डर’ का प्रावधान है। क्रिकेट नियमों के संरक्षक, मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने ट्वीट किया कि ‘‘नियम 19.5 के अंतर्गत यह कैच वैध माना जाता है।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/307ma89
via IFTTT
No comments:
Post a Comment