‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ के मेकर्स ने मां का मुकुट बनाने के लिये असली क्रिस्टल मंगवाया - Hinduism

Breaking News

Hinduism is India's first largest news network in all languages. We provide news in Gujarati News, Hindi News, English News. News headline taken from Gujarat Samachar, Bhasker News, and Fox.

Post Top Ad

Thursday, January 9, 2020

‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ के मेकर्स ने मां का मुकुट बनाने के लिये असली क्रिस्टल मंगवाया

किरण जैन, मुंबई.‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ दर्शकों को उपवास रखने और व्रत रखने के तरीकों के जरिये पूजा-अर्चना करने के सही कारणों और मान्यताओं के बारे में बताने को पूरी तरह तैयार है। यह शो ग्रेसी सिंह की वापसी की वजह से भी खास है, जो कि संतोषी मां की भूमिका में होंगी। उनके इस अवतार का मुख्य आकर्षण उनका मुकुट है जो वे शो में पहने हुए नजर आएंगी।

इस शो के मेकर्स की दिली ख्वाहिश थी कि एक ऐसा मुकुट हो, जिस पर बारीक डिजाइनिंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। इस लुक को और भी शानदार रूप देने के लिये कुछ चीजें शामिल की गयीं। इस भव्य मुकुट को खास कारीगरों ने तैयार किया है।इसकी सजावट और इसमें जड़ा गया लाल रंग का क्रिस्टल, खासतौर से राजस्थान से मंगवाया गया है। इस मुकुट का वजन लगभग 3.5 किलोग्राम है और दृश्यों को फिल्माने के दौरान इसका खास ख्याल रखा जाता है।

दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान ग्रेसी कहती हैं, ‘‘संतोषी मां के अवतार में लौटने का यह पूरा अनुभव एक बार फिर बेहद कमाल का है। इस किरदार के लिए खासतौर से तैयार किया गया मुकुट ना केवल सुंदर है, बल्कि इसे बड़ी नज़ाकत और खूबसूरती से बनाया गया है।मेकर्स ने काफी मेहनत की है और इसे संभालने में काफी सावधानी बरती जाती है, सिर्फ धार्मिक कारणों से नहीं, बल्कि यह बेहद खास और नाजुक है। सेट पर हमेशा ही दो लोग मौजूद होते हैं जो कि खासतौर से इस मुकुट को पहनने में मेरी मदद करते हैं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Makers of 'Santoshi Maa Sunayen Vrat Kahanyan' Brought original crystal to make the mother's crown portrayed by Gracy Singh
Makers of 'Santoshi Maa Sunayen Vrat Kahanyan' Brought original crystal to make the mother's crown portrayed by Gracy Singh


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tJoar5
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here