
बेंगलुरु. कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) मैच फिक्सिंग मामले में क्राइम ब्रांच ने राज्य क्रिकेट एसोसिएशन की प्रबंध समिति सदस्य सुधेंद्र शिंदे को गिरफ्तार किया है। सोमवार को पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा था। वह लीग में बेलगावी पैंथर्स टीम के कोच भी रह चुके हैं। पुलिस आज उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड मांग सकती है।
शिंदे कर्नाटक के लिए 18 फर्स्ट क्लास और 1 लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं। वह रायचूर जोन से कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य हैं।
अब तक पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया
अब तक बेंगलुरु पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस संबंध में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें बेलगावी पैंथर्स टीम के मालिकअशफाक अली, सेलिब्रिटी ड्रमर भावेश बाफना, बेंगलुरु ब्लास्टर्स के निशांत सिंह शेखावत, गेंदबाजी कोच वीनू प्रसाद, बल्लेबाज एम विश्वनाथन, बेल्लारी तस्कर्स के कप्तान सीएम गौतम, अबरार काजी और अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाज सयम गुलाटी शामिल हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35YNZ4d
via IFTTT
No comments:
Post a Comment