'जर्सी' के रीमेक में शाहिद कपूर के मेंटर बनेंगे पंकज कपूर, 5 साल बाद बेटे के साथ करेंगे दूसरी फिल्म - Hinduism

Breaking News

Hinduism is India's first largest news network in all languages. We provide news in Gujarati News, Hindi News, English News. News headline taken from Gujarat Samachar, Bhasker News, and Fox.

Post Top Ad

Wednesday, December 4, 2019

'जर्सी' के रीमेक में शाहिद कपूर के मेंटर बनेंगे पंकज कपूर, 5 साल बाद बेटे के साथ करेंगे दूसरी फिल्म

pankaj_1575525884

बॉलीवुड डेस्क.तेलुगु फिल्म 'जर्सी' के हिन्दी रीमेक में शाहिद, मृणाल ठाकुरके बाद पंकज कपूर की एंट्री हो गई है। पंकज फिल्म में शाहिद के कोच के रूप में नजर आएंगे। इसके पहले इन दोनों की जोड़ी 2015 में आई फिल्म 'शानदार' में नजर आई थी। जबकि 2011 में 'मौसम' को पंकज ने डायरेक्ट किया था।

अगले साल होगी रिलीज : ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी कर रहे हैं, जिन्होंने तेलुगु फिल्म का भी निर्देशन किया था। फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में शुरू होने वाली है, जबकि इसके अगले साल 28 अगस्त 2020 को रिलीज किया जाएगा। स्पोर्ट्स पर बन रही यह फिल्म भारतीय खेल दिवस से ठीक एक दिन पहले रिलीज हो सकती है।

##

5 साल बाद पंकज की वापसी : बात पंकज कपूर की करें तो पिछली बार उन्हें 2015 में 'शानदार' फिल्म में देखा गया था। इसके बाद वेब प्लेटफॉर्म पर 'टोबा टेक सिंह' में नजर आए थे। 'जर्सी' 5 साल के ब्रेक के बाद उनकी कमबैक फिल्म कही जा सकती है। हालांकि इस बीच उनके द्वारा लिखा गया उपन्यास भी विमोचित हुआ था। जिसका नाम 'दोपहरी' था। बकौल पंकज इस उपन्यास को लिखने में उन्हें 27 साल का वक्त लगा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
pankaj_1575525884
Pankaj Kapoor to become Shahid Kapoor's mentor in 'Jersey' remake, will do second film with son after 5 years


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RjgG7Q
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad