बिजनेस डेस्क. सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ चुने जाने के 4 साल बाद ही पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ भी बना दिए गए। पिचाई के नेतृत्व में गूगल का सालाना ऐड रेवेन्यू पिछले 3 साल में 74% बढ़ा। 2015 में 67.39 अरब डॉलर था। 2018 में 116.32 अरब डॉलर पहुंच गया। विश्लेषकों के मुताबिक पिचाई के नेतृत्व में गूगल सभी प्रमुख ट्रेंड जैसे- क्लाउड, मोबाइल, सर्च और एडवरटाइजिंग में अग्रणी है, नई तकनीक पर खर्च करने में भी आगे है। अल्फाबेट के रेवेन्यू में गूगल के ऐड बिजनेस की 85% हिस्सेदारी है। कंपनी बीती 15 तिमाही से लगातार मुनाफे में है। पिछले साल अल्फाबेट का कुल रेवेन्यू 136 अरब डॉलर रहा। बीते 4 साल में कंपनी के शेयर ने 80% से ज्यादा रिटर्न दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rXy2MT
via
IFTTT
No comments:
Post a Comment