खेल डेस्क. ऑलइंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) ने गुरुवार को भारत की 8 सदस्यीय टेनिस टीम घोषित की। यह टीम पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबला खेलेगी। टीम में लिएंडर पेस, रोहन बोपन्ना सहित कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है। कुछ खिलाड़ियों ने पुुराने वेन्यू (इस्लामाबाद) को लेकर नाम वापस ले लिया था। लेकिन इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) के मैच को न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट करने के फैसले के बाद खिलाड़ियों ने एक बार फिर खेलने पर सहमति जता दी।
भारत-पाक का यह मुकाबला 29, 30 नवंबर को खेला जाना है। पेस की एक साल बाद टीम में वापसी हुई है। प्रजनेश गुणेश्वरन की गैरमौजूदगी में सिंगल्स में सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन चुनौती संभालेंगे। सिंगल्स में ससि कुमार मुकुंद, साकेत मिनेनी भी टीम में हैं।
टीम: रोहित राजपाल (नॉन प्लेइंग कप्तान), लिएंडर पेस, रोहन बोपन्ना, सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन, साकेत मिनेनी, ससि कुमार मुकुंद, जीवन नेदुनचेजियान, सिद्धार्थ रावत।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NMOYym
via IFTTT
No comments:
Post a Comment