खेल डेस्क. डोपिंग टेस्ट में विफल रहने के बाद मुंबई के ओपनर पृथ्वी शॉ पर लगा बैन शुक्रवार 15 नवंबर को खत्म हो रहा है। उनका चयन सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के आखिरी दो लीग मैचों और सुपर लीग स्टेज लिए मुंबई की 15 सदस्यीय टीम में हो गया है। 30 जुलाई को डोपिंग टेस्ट में विफल रहने के बाद बीसीसीआई ने उन्हें आठ महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया था।
शॉ ने अनजाने में एक ऐसा कफ सिरप ले लिया था, जिसमें 'टर्बुटलाइन' नाम की प्रतिबंधित दवा मिली हुई थी। शॉ ने वो कफ सिरप पिछली मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान लिया था, जो कि इस साल फरवरी और मार्च के बीच खेली गई थी। बीसीसीआई ने कहा था कि शॉ को तय अवधि का कम से कम आधा हिस्सा पूरा करना होगा, जो 15 नवंबर को पूरा समाप्त हो जाएगा।
प्रतिबंध के दौरान एनसीए में रहे शॉ
शॉ के चयन के बारे में जानकारी देते हुए मुंबई टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान मुख्य चयनकर्ता मिलिंद रेग ने कहा, 'मैंने कुछ दिनों पहले पृथ्वी से उनकी सक्रियता को लेकर बात की थी, उन्होंने मुझे बताया कि वे एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) में राहुल द्रविड़ (एनसीए प्रमुख) के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे हैं। वे स्वस्थ और खेल में वापसी के लिए तैयार दिख रहे हैं। वे शनिवार को टीम के साथ जुड़ेंगे। 16 के बाद वे खेलने के योग्य हो जाएंगे।'
शॉ ने कहा था मैं मजबूतवापसी करूंगा
पिछले साल अक्टूबर में डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने के साथ ही शॉ सुर्खियों में आ गए थे। निलंबन की अवधि के दौरान वे मुख्य रूप से बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण लेते रहे। बीसीसीआई के लगाए प्रतिबंध को स्वीकार करते हुए शॉ ने कहा था कि मैं तेज और मजबूत वापसी करूंगा क्योंकि क्रिकेट मेरा जीवन है और भारत और मुंबई के लिए खेलने से बड़े गर्व की बात कोई और नहीं है। रेग ने आगे कहा, 'वे एक शानदार खिलाड़ी हैं, हमें उसे वापस लाना होगा। वे युवा हैं जिन्होंने पहले काफी रन बनाए हैं। लेकिन वो अतीत की बात है, अब हम उसे उसकी क्षमता के हिसाब से देख रहे हैं।'
डेब्यू टेस्ट में बने थे 'प्लेयर ऑफ द मैच'
पृथ्वी शॉ ने पिछले साल अक्टूबर में राजकोट में वेस्ट इंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट खेलते हुए शतक लगाया था। उस मैच में वे 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुने गए थे। उस सीरीज के दो मैचों में उन्होंने 237 रन बनाए थे। इसके बाद टखने की चोट की वजह से वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाए थे। फरवरी में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के दौरान इंदौर में एक कफ सिरप लेने के बाद हुए डोपिंग टेस्ट में वे फेल हो गए और जुलाई में उन पर बैन लग गया था।
मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम- सूर्य कुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ (17 नवंबर के बाद योग्य), आदित्य तारे, जय बिस्टा, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, शुभम रंजाने, सुजीत नायक, शम्स मुलानी, श्रुमिल मटकर, शार्दुल ठाकुर, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे और एकनाथ केरकर।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2qZnxYX
via IFTTT
No comments:
Post a Comment