ईद पर साथ आ रही सलमान की ‘राधे’और अक्ष्य की ‘लक्ष्‍मी बॉम्‍ब’, टॉकीज मालिक परेशान - Hinduism

Breaking News

Hinduism is India's first largest news network in all languages. We provide news in Gujarati News, Hindi News, English News. News headline taken from Gujarat Samachar, Bhasker News, and Fox.

Post Top Ad

Thursday, November 14, 2019

ईद पर साथ आ रही सलमान की ‘राधे’और अक्ष्य की ‘लक्ष्‍मी बॉम्‍ब’, टॉकीज मालिक परेशान

बॉलीवुड डेस्क. पिछले एक दशक से ईद पर सलमान खान की फिल्‍में रवायत के तौर पर आती रही हैं। सामने कोई छोटा बड़ा स्‍टार अपनी फिल्‍म रिलीज नहीं करता। अब उस रवायत में रद्दोबदल होती नजर आ रही है। वह यह कि अगले साल ईद पर सलमान के सामने अक्षय कुमार आ रहे हैं।

कार्निवल सिने चेन प्रेाग्रामिंग के वाइस प्रेसिडेंट राहुल कडबेट एग्‍जीबिटर्स की चिंता रखते हैं। वे कहते हैं,’ ऑडिएंस तो बंटेगी जरूर। दोनों फिल्‍मों के बीच गैरजरूरी कंपैरिजन्‍स भी होने लगती हैं। दो बड़ी फिल्‍में एक डेट पर पूरी फैमिली कम ही देखती हैं। वह इसलिए कि अगर तीन लोगों की भी फैमिली है तो उस पर 1000 से 1500 रुपए तो खर्च हो ही जाते हैं। नतीजतन सेम वीकेंड में दूसरी पिक्‍चर भी देख पाना मुश्किल तो है।‘

इस चिंता को लेकर क्‍या सलमान या अक्षय की तरफ से अभी तक एग्‍जीबिटर्स के साथ मीटिंग नहीं हुई है। दोनों की मेकिंग कुल मिलाकर 135 करोड़ है। उसके अलावा सलमान खान की फीस 50 से 55 करोड़ है। अक्षय रोजाना एक करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उसकी लागत तब निकल पाएगी, जब उन्‍हें ज्‍यादा दिन छुट्ट‍ियों के मिले। संयोग से ईद भी गुरूवार और शुक्रवार को पड़ रही है। ऐसे में दो बड़ी फिल्‍मों के पास कलेक्‍शन निकालने को महज तीन दिन हैं। उतने कम समय में दोनों के लिए कुल 300 करोड़ का कलेक्‍शन कर पाना बेहद मुश्किल होगा। वैसे भी मौजूदा ट्रेंड यह चल रहा है कि छोटी बजट की फिल्‍में 100 करोड़ क्‍लब में जा रही हैं। प्रोड्युसर्स से उनके राइट्स खरीदने में डिस्‍ट्रीब्‍यूटर और एग्‍जीबिटर्स के कम पैसे जाते हैं। उसमें उन्‍हें जोखिम भी कम नजर आता है। मगर लक्ष्‍मी बॉम्‍ब और राधे के लिए कुल 300 से 350 करोड़ रुपए का दांव डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स और एग्‍जीबिटर्स का लगेगा। उसकी रिकवरी के लिए तीन दिन उनके लिए चिंता का सबब हैं।‘

सिंगल स्‍क्रीन्‍स वालों की नुमांइदगी करने वाले मनोज देसाई का कहना है, अगर सेम डेट पर दोनों आईं तो मल्‍टीप्‍लेक्‍स वाले तो किसी तरह मेकअप कर लेंगे, मगर सिंगल स्‍क्रीन वालों को मोटा नुकसान होगा। उस सूरतेहाल से बचने के लिए सारे पक्ष जल्‍द मीटिंग करेंगे। दोनों फिल्‍मों में पोटेंशियल है। अक्षय कुमार ने बेहद बोल्‍ड स्‍टेप लिया है। सलमान की अपनी फैन फोलोइंग है, जो ईद पर उनकी फिल्‍म चाहती ही है।‘

राहुल एक और पॉइंट रखते हैं। वह यह कि जैसे बाला और उजड़ा चमन के मामले हुआ कि दोनों ने आखिरी मोमेंट में अपनी रिलीज डेट खिसकाईं, वैसा यहां मुमकिन हो सकता है। उससे मेकर्स, एग्‍जीबिटर्स और ऑडिएंस तीनों को फायदा रहेगा। वह होता है कि नहीं, वह देखने वाली बात होगी।

सलमान पर भी मोरल प्रेशर
ट्रेड के जानकारों का कहना है कि सलमान खान पर भी मोरल प्रेशर है। वह इसलिए कि जब इंशाअल्‍लाह अनांउस हुई तो तब अक्षय कुमार की सूर्यवंशी ने ईद की डेट छोड़ दी थी। अब बदले में सलमान लक्ष्‍मी बॉम्‍ब के लिए वैसा करते हैं कि नहीं, वह देखने वाली बात होगी।

ईद पर टकराव के अलावा अक्षय कुमार की ‘गुड न्‍यूज’ से भी ‘दबंग3’ के क्‍लेक्‍शन पर असर पड़ेंगे। वह इस लिहाज से कि ‘दबंग3’ क्रिसमस पर आ रही है। अमूमन तब आमिर की फिल्‍म आती थी तो उन्‍हें जनवरी के पहले हफ्ते तक खाली मैदान मिल जाता था। ‘दबंग3’ भी वैसे ही प्‍लान हुई थी। उस लिहाज से उसके राइट्स की रकम तय की जा रही थी। मगर उसे अब एक ही वीक का खाली वक्‍त मिल रहा है। जाहिर है राइट्स की रकम में करेक्‍शन तय है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman's 'Radhey' and Akshaya's 'Lakshmi Bomb' coming together on Eid, talkies owner upset


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33Kd2HD
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here