
खेल डेस्क. बीजे वाटलिंग टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले न्यूजीलैंड के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बेओवल में चल रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन ये उपलब्धि हासिल की। वाटलिंग 205 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 24 चौके और एक छक्का जमाया।
वह लगातार दो टेस्ट शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले विकेटकीपर बल्लेबाजहैं। वाटलिंग घर पर खेलते हुए दोहरा शतक बनाने वाले भी पहले विकेटकीपर हैं।
न्यूजीलैंड ने पहली पारी 615/9 पर घोषित की
पहले टेस्ट में उनके प्रदर्शन के चलते मेजबान न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में पहुंंच गया है।इंग्लैंड की पहली पारी में 353 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 615 रन बनाकरपहली पारी घोषित कर दी। ये इंग्लैंड के खिलाफ कीवी टीम का टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर है।
वाटलिंग ने ब्रैंडन मैक्कुलम को पीछे छोड़ा
वाटलिंग से पहले बतौर विकेटकीपर ब्रैंडन मैक्कुलम ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी पारी खेली थी।उन्होंने साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ 185 रन बनाए थे। भारत के लिए बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 224 रनों की पारी खेली थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2pPobs0
via IFTTT
No comments:
Post a Comment