फिटनेस और खेल के प्रति लगन देखते हुए कहा जा सकता है कि विराट में अभी 7-8 साल का क्रिकेट बाकी है - Hinduism

Breaking News

Hinduism is India's first largest news network in all languages. We provide news in Gujarati News, Hindi News, English News. News headline taken from Gujarat Samachar, Bhasker News, and Fox.

Post Top Ad

Thursday, November 14, 2019

फिटनेस और खेल के प्रति लगन देखते हुए कहा जा सकता है कि विराट में अभी 7-8 साल का क्रिकेट बाकी है

खेल डेस्क.दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार दोहरा शतक लगाया। ये विराट के करिअर का 26वां टेस्ट शतक है। 254* रन की पारी में विराट ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए। स्टेटीशियन को वे खासा व्यस्त रखते हैं।

खैर, विराट कोहली जब तक खेलेंगे, रिकॉर्ड बनते-टूटते रहेंगे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस पारी में 7 हजार टेस्ट रन भी पूरे किए। यहां तक पहुंचने में उन्होंने अपने आदर्श क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से भी कम समय लिया।

विराट इसी तरह खेलते रहे तो महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन के 99.94 के टेस्ट औसत वाले रिकॉर्ड को छोड़ दें तो हर रिकॉर्ड विराट कोहली के लिए मुमकिन नजर आ रहा है। कोहली 31 साल के होने वाले हैं। फिटनेस और खेल के प्रति लगन देखते हुए कहा जा सकता है कि विराट में अभी 7-8 साल का क्रिकेट बाकी है।

  1. एक और खास बात ये है कि विराट क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बेहद शानदार खेल दिखा रहे हैं।
  2. ये बात उन्हें एक अलग स्तर पर ले जाती हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय

खेल डेस्क.दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार दोहरा शतक लगाया। ये विराट के करिअर का 26वां टेस्ट शतक है। 254* रन की पारी में विराट ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए। स्टेटीशियन को वे खासा व्यस्त रखते हैं। खैर, विराट कोहली जब तक खेलेंगे, रिकॉर्ड बनते-टूटते रहेंगे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस पारी में 7 हजार टेस्ट रन भी पूरे किए। यहां तक पहुंचने में उन्होंने अपने आदर्श क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से भी कम समय लिया। विराट इसी तरह खेलते रहे तो महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन के 99.94 के टेस्ट औसत वाले रिकॉर्ड को छोड़ दें तो हर रिकॉर्ड विराट कोहली के लिए मुमकिन नजर आ रहा है।

कोहली 31 साल के होने वाले हैं। फिटनेस और खेल के प्रति लगन देखते हुए कहा जा सकता है कि विराट में अभी 7-8 साल का क्रिकेट बाकी है। एक और खास बात ये है कि विराट क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बेहद शानदार खेल दिखा रहे हैं। ये बात उन्हें एक अलग स्तर पर ले जाती हैं।

##
Abc Def
1. abc def
2. ghi jkl


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Looking at fitness and sports, it can be said that there is still 7-8 years of cricket left in Virat.
360 image
Ar Gallery
Normal image 1
Normal image 2


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2qY0zRX
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here