विराट कोहली ने बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 41 शतक लगाए, पोंटिंग की बराबरी की - Hinduism

Breaking News

Hinduism is India's first largest news network in all languages. We provide news in Gujarati News, Hindi News, English News. News headline taken from Gujarat Samachar, Bhasker News, and Fox.

Post Top Ad

Saturday, November 23, 2019

विराट कोहली ने बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 41 शतक लगाए, पोंटिंग की बराबरी की

virat-kohli-1_1574512967

खेल डेस्क. विराट कोहली ने कोलकाता टेस्ट में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग के बराबर आ गए हैं। भारतीय कप्तान ने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में 160 मैच में 41 शतक लगाए हैं। वहीं पोंटिंग ने 324 मैच खेलकर ये कारनामा किया था। विराट ने पोंटिंग से 164 मैच कम खेलकर ये उपलब्धि हासिल की है।

इतना ही नहीं, वह औसत के मामले में भी पोंटिंग पर भारी हैं। 41 शतक लगाने के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का औसत जहां 45.54 का रहा। वहीं इतने ही शतक बनानेके दौरान कोहली का औसत 66.85 रहा।

टी-20 में अब तक विराट नहीं लगा पाए शतक

विराट ने बतौर कप्तान 53 टेस्ट में 20 शतक और 80 वनडे में 21 बार 100 का आंकड़ा पार किया है। लेकिन 27 टी-20 खेलने के बाद भी वहशतक नहीं जमा पाए हैं। पोंटिंग की बात की जाए तो उन्होंने 77 टेस्ट में 19 और 230 वनडे में 22 शतक ठोके हैं। वहीं भारतीय कप्तान की तरह वो भी टी-20 में शतक नहीं जमा पाए।बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीयों में सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं। गांगुली ने 16 तो तेंदुलकर ने 13 शतक लगाए हैं।

बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज
खिलाड़ी मैच पारी रन शतक औसत
विराट कोहली 160 188 10697 41 66.85
रिकी पोंटिंग 324 376 15440 41 45.54
ग्रीम स्मिथ 286 368 14878 33 43.12
एलन बॉर्डर 271 319 11062 17 41.27
स्टीफन फ्लेमिंग 303 348 11561 15 35.68
एमएस धोनी 332 330 11207 11 46.89

डे-नाइट टेस्ट में कोहली का पहला शतक

कोहली पिंक बॉलटेस्ट में शतक लगाने वाले विश्व के 16वें और बतौर कप्तान 5वें बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान के अजहर अली ने डे-नाइट टेस्ट इतिहास का पहला शतक लगाया था। उन्होंने अक्टूबर 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 302 रन की नाबाद पारी खेली थी। पिंक बॉल टेस्ट में सिर्फ पाकिस्तान के असद शफीक ने ही दो शतक लगाए हैं।

विराट टेस्ट में कप्तान के तौर पर 5 हजाररन बनाने वाले पहले भारतीय

कोलकाता में विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 5000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बने हैं। विश्व क्रिकेट की बात करें तो ऐसा करने वाले वह दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं। कोहली से पहले टेस्ट कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के एलन बोर्डर, रिकी पोंटिंग, वेस्टइंडीज के क्लाइव लायड, साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

Rashifal_strip1

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
virat-kohli-1_1574512967
भारतीय कप्तान विराट कोहली। ( फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XCN5ri
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad