मुंबई.शेयर बाजार में बुधवार को तेजी देखी गई। फॉरेन फंड इनफ्लो और इक्विटी निवेशकों के लिए टैक्स कटौती की उम्मीद के बीच सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंकों काउछाल नजर आया। सेंसेक्स ने 40 हजार का आकंड़ा पार कर लिया है। सेंसेक्स सुबह करीब 10.45 बजे 182 अंको की बढ़त के साथ 40,014.17 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 53 अंकोंकी बढ़त के साथ11,840 पर पहुंच गया था।
इससे पहले सेंसेक्स सुबह 4055.63 अंकों पर खुला और 40100.26 अंकों के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 39920.67 अंकों के निचलेस्तर को भी छुआ।
इंफोसिस के शेयर में तेजी रही
भारती एयरटेल, एलएंडटी, इंफोसिस, आईटीसी, वेदांता, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो, कोडक बैंक और सन फॉर्मा के शेयर में 2% की तेजी रही। वहीं, टाटा मोटर्स, यश बैंक, इंडस्ड बैंक,टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस में 3% की गिरावट देखी गई।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 581अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ था
पिछले सेशन में सेंसेक्स 581.64 अंकों की तेजी के साथ 39,831.84 अंकों पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी की 159 अंकों की तेजी के साथ 11,786.85 अंकों पर क्लोजिंग हुई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32YuJ5H
via IFTTT
No comments:
Post a Comment