बिहार टीम की ओर से बडोदरा में बीसीसीआई के विजय हजारे क्रिकेट टूर्नामेंट में वो लगातार अच्छा परफार्मेंस कर रहे हैं. उनके बल्ले से लगातार चौके छक्के लग रहे हैं. टूर्नामेंट के आठ मैचों में से चार में शाहरूख को मौका मिला जिसमें वो दोनों बार नाबाद रहे. शाहरूख ने सिक्किम के खिलाफ नाबाद 156 रन ठोंके तो मणिपुर के खिलाफ भी नाबाद पचासा लगाकर टीम को जीत दिलाई.from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2A25XWu
No comments:
Post a Comment