
बॉलीवुड डेस्क. देश के विख्यात जासूसों में से एक सूर्यकांत भांडे पाटिल की लाइफ पर गुजराती लेखक प्रफुल्ल शाह किताब लिख चुके हैं। 'दृश्यम-अदृश्यम' टाइटल वाली इस किताब पर फिल्म बन रही है 'फादर्स डे'। इस फिल्म में इमरान हाशमी सूर्यकांत भांडे का रोल करेंगे। फिल्म की कहानी 35 की उम्र वाले सूर्यकांत पर आधारित होगी। जब 1998 में उनके बेटे का किडनैप हुआ था। ये है प्रोडक्शन टीम : फादर्स डे का डायरेक्शन 300 से ज्यादा एड फिल्म्स बना चुके शांतनु बागची कर रहे हैं। फिल्म का प्रोडक्शन मातृम फिल्म्स की प्रिया गुप्ता, कल्पना उदयवार और इमरान हाशमी मिलकर कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग 2019 में शुरू होगी। - फिल्म को रितेश शाह ने लिखा है। फिल्म का अनाउंसमेंट इमरान हाशमी, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श और कोमल नाहटा ने ट्विटर पर भी किया है। EmraanHashmi’s next, ‘Father’s Day’. Based on the life of Suryakant Bhande Patil, India’s top detective who has solved 120 child kidnapping cases for free. Directed by ad filmmaker Shantanu Baagchi, written by @writish. Produced by @emraanhfilms & @mataramfilms. @priyagupta999 pic.twitter.com/xYMK2LtZ2d — Komal Nahta (@KomalNahta) August 6, 2018 कौन हैं सूर्यकांत भांडे पाटिल : पुणे में सिविल इंजीनियर रहे सूर्यकांत भांडे...
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NuP9Pm
No comments:
Post a Comment