
बॉलीवुड डेस्क. कई दिनाें से सोशल मीडिया पर लोग आयुष्मान को बधाईयां दे रहे थे। अब इस खुशखबरी का राज पता चल गया है। कॉमेडी मूवी बधाई हो का ट्रेलर लॉन्च हो गया है, जिसमें ये राज पता चला कि फिल्म में आयुष्मान के पिता फिर से पापा बनने वाले हैं। बधाई हो के ट्रेलर में एक ऐसी कहानी नजर आई, जो एकदम शॉकिंग है। दरअसल दो बच्चों के पिता जितेन्द्र कौशिक यानी गजराज राव एक बार फिर से पापा बनने वाले हैं। उनकी वाइफ प्रियमवदा यानी नीना गुप्ता हैं। खुश हो या दुखी नकुल की प्रॉब्लम : नकुल यानी आयुष्मान खुराना एक कॉर्पोरेट कंपनी में काम करता है। वह अपने मां-पापा और भाई गुलर (शार्दुल राणा) व दादी (सुरेखा सिकरी) के साथ रहता है।अचानक नकुल के पिता एक हैरान कर देने वाली खबर लाते हैं। वह कहते हैं कि उनकी वाइफ प्रेगनेंट है और इसे सुनकर घरवाले, मोहल्ले वाले हर कोई हैरान हैं। शॉक से ज्यादा नकुल के लिए यह शर्मिंदगी की वजह बन जाती है। वह सोच भी नहीं सकता था कि फैमिली में कोई नया सदस्य भी आ सकता है। लव लाइफ भी होती है डिस्टर्ब : खबर का असर नकुल की गर्लफ्रैंड रिनी...
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2x2YtzX
No comments:
Post a Comment