
बॉलीवुड डेस्क. डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रहे महेश भट्ट अब फिल्मों में एक्टिंग करते नजर आएंगे। महेश भट्ट की डेब्यू फिल्म द डार्क साइड ऑफ लाइफ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ। सारांश, नाम और जख्म जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके महेश भट्ट अब ‘द डार्क साइड ऑफ लाइफ : मुंबई सिटी’ के साथ एक्टिंग की शुरुआत कर रहे हैं। उलझी हुई कहानी : 3.14 मिनट के ट्रेलर की शुरुअात में कुछ किरदार अपनी जिंदगी के बारे में बता रहे हैं। हालांकि जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है कहानी उलझती हुई नजर आने लगती है। आखिर में हर कोई सुसाइड करने की बात कहता है। फिल्म के ट्रेलर में बैकड्रॉप मुंबई सिटी को दिखाया गया है। जहां कोई सिंगर बनने, कोई घर खरीदने तो कोई प्यार की तलाश करता नजर आता है। कैमरे के सामने हंसना मुश्किल काम : महेश भट्ट ने ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा- एक्टिंग मुश्किल काम है। आपको लाइनें याद रखनी होती हैं। कैमरे के पीछे रहकर एक्टिंग के बारे में बताना आसान है लेकिन कैमरे के आगे स्मइल करना मुश्किल है। यह अलग माध्यम है। मैं खुद को एक एक्टर कभी नहीं मानूंगा। यदि...
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2CIZSla
No comments:
Post a Comment