
बॉलीवुड डेस्क. 26 सितम्बर 2008 में हुए मुंबई हमलों पर बनी अनुपम खेर की फिल्म 'होटल मुंबई' का 7 सितम्बर को टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ। यह अनुपम की 501वीं फिल्म है। हालांकि फिल्म में बेसिक फैक्ट्स लिए ही नहीं गए हैं। खास तौर पर ये बात कि हमले में पाकिस्तान, लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का हाथ था। विवादों में आ गई फिल्म : होटल मुंबई में हमले के दोषियों का कहीं भी जिक्र नहीं है। एंटरटेनमेंट वेबसाइट पिंकविला के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर एंथोनी मार्स से जब इस बारे में पूछा गया तो एंथोनी बोले- फिल्म केवल हमले के दौरान की कहानी पर बनी है, उस वक्त तक यह पता नहीं चला था कि इसके पीछे किसका हाथ है। हालांकि फिल्म क्रेडिट में हमले के दोषियों का जिक्र नहीं है। फिल्म में होटल शेफ बने हैं अनुपम : प्रीमियर पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में अनुपम ने कहा- भारत पर बेहतर फिल्में विदेशी डायरेक्टर्स बना रहे हैं। एंथोनी का धन्यवाद, यह फिल्म उन्हें समर्पित है जिन्होंने अपनों को खो दिया। प्रीमियर पर ताज होटल...
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2x3CqsF
No comments:
Post a Comment