
बॉलीवुड डेस्क. अगस्त का फर्स्ट फ्राइडे पूरी तरह एंटरटेनिंग रहेगा। इरफान खान, अनिल कपूर और ऋषि कपूर की दमदार एक्टिंग और डिफरेंट सब्जेक्ट वाली 3 फिल्में रिलीज हो रही हैं। शोबिज में अनुमान लगाया जा रहा है कि फन्ने खां 4 से 5 करोड़ का आेपनिंग डे बिजनेस करेगी। वहीं कारवां को 2.5 से 3 करोड़ की ओपनिंग मिल सकती है। मुल्क के लिए भी इतनी ही अनुमान लगाया गया है। मूवी क्राउडेड मंथ की ओपनिंग से पूरे महीने का प्रिडिक्शन होगा कि आने वाली फिल्में कितना बिजनेस करेंगी। इरफान खान की कारवां : 3 अगस्त को रिलीज हो रही कारवां की शूटिंग ऊटी और कोच्चि में हुई है। कैंसर से डाइग्नोस होने से पहले इरफान फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके थे। खास तौर पर इरफान के लिए जुलाई के आखिरी हफ्ते के दौरान लंदन में कारवां का स्पेशल प्रीमियर रखा गया था। स्टार कास्ट - इरफान खान, डलकर सलमान, मिथिला पालकर, कृति खरबंदा, प्रीति राठी गुप्ता, अमाला अक्कीनेनी ने फिल्म में अभिनय किया है। निर्देशन आकर्ष खुराना का है। डच फिल्म की रीमेक है फन्ने खां : 2000 में आई डच मूवी एवरीबडी इज फेमस का रीमेक...
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2oUbo3a
No comments:
Post a Comment