
टेलीविजन डेस्क.10 साल की दीपाली बोरकर इन दिनों रियल्टी शो 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' में अपना हुनर दिखा रही हैं। उन्हें हाल ही में अपनी परफॉर्मेंस के लिए सराहना मिलने के साथ ही फाइनेंशियली मदद मिली है। पिछले हफ्ते दीपाली की मां ने बताया था कि वे पैसे की कमी के चलते दीपाली की पढ़ाई नहीं करा सकीं। विशाल भारद्वाज ने किया फिल्म में कास्ट करने का वादा: मां की कहानी सुनकर ओमंग कुमार दीपाली की प्रतिभा से काफी प्रभावित हुए और उन्हें फिल्म ऑफर कर दी। उन्होंने दीपाली को साइनिंग अमाउंट भी दिया। साथ ही एक साल तक दीपाली के घर का किराया देने का वादा भी किया। अभी हमने सुना है कि विशाल भारद्वाज भी दीपाली की प्रतिभा से प्रभावित हुए और कहा कि अगर मुझे भविष्य में कभी चाइल्ड आर्टिस्ट की जरूरत होगी तो मैं तुम्हें ही कास्ट करूंगा। यह जल्दी होगा। विशाल के मुंह से ये बात सुनकर दीपाली और उनकी मां बेहद खुश हुईं। पिता छोड़ चुके फैमिली का साथ: दैनिकभास्कर से बात करते हुए दीपाली ने कहा, 'इतने बड़े लोगों से सराहना मिलने से मैं बहुत खुश हूं। मैं बड़ी हीरोइन बनना...
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2oZLkUE
No comments:
Post a Comment