
पिछले साल की बात है। मैं नेपाल में थी। राजकुमार हिरानी ने मुझे अप्रोच किया और बताया कि वे मुझसे नरगिस जी का रोल करवाना चाहते हैं। इस पर मेरे मन में मिक्सड रिएक्शन आए। खुशी इस बात की थी कि नरगिस दत्त जैसी लेजेंड्री एक्ट्रेस का रोल प्ले करने का मौका किस्मत से ही मिलता है। डर इस बात का था कि मैं कहीं ‘मां’ वाले रोल के लिए जल्दी तो नहीं कर रही। वैसे भी यह इंडस्ट्री हीरोइनों को बहुत जल्दी मां के रोल में सेट कर देती है। ऊपर से तुर्रा यह कि रणबीर कपूर से मैं बस दस साल बड़ी हूं। ऐसे में उनकी मां का किरदार निभाना सही रहेगा, लिहाजा बाद की मीटिंग के लिए मैं राज जी को ना कहने गई थी। जब मैं उनके ऑफिस गई तो वहां के पॉजिटिव माहौल ने मेरा मन बदल दिया। उनकी टीम में सभी बड़े अच्छे और शांत स्वभाव के हैं। नतीजतन, मैंने मन बना लिया कि यह रोल और फिल्म तो करनी ही है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2t28Emh
No comments:
Post a Comment