डी-मार्ट ने नेस्ले को पीछे छोड़ा; डी-मार्ट के फाउंडर राधाकृष्ण दमानी की नेटवर्थ गौतम अदाणी से भी ज्यादा - Hinduism

Breaking News

Hinduism is India's first largest news network in all languages. We provide news in Gujarati News, Hindi News, English News. News headline taken from Gujarat Samachar, Bhasker News, and Fox.

Post Top Ad

Tuesday, February 11, 2020

डी-मार्ट ने नेस्ले को पीछे छोड़ा; डी-मार्ट के फाउंडर राधाकृष्ण दमानी की नेटवर्थ गौतम अदाणी से भी ज्यादा

बिजनेस डेस्क. सुपरमार्केट चेन डी-मार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने मार्केट कैप में सोमवार को नेस्ले और बजाज फिनसर्व को पीछे छोड़ दिया। एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डी-मार्ट) देश की 18वीं सबसे वैल्यूएबल फर्म बन गई। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,55,948 करोड़ रुपए पहुंच गया। नेस्ले का वैल्यूएशन सोमवार को 1,55,886 करोड़ रुपए था। हालांकि, डी-मार्ट के शेयर में मंगलवार को 3% गिरावट आई, लेकिन इससे पहले सोमवार को 8.6% उछाल के साथ 2,484.15 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। शेयर में इस तेजी से कंपनी के फाउंडर राधाकृष्ण दमानी की नेटवर्थ 7,100 करोड़ रुपए बढ़कर 92,300 करोड़ रुपए पहुंच गई। दमानी देश के छठे बड़े अमीर बन गए। 7वें नंबर पर गौतम अदाणी हैं, उनकी नेटवर्थ 76,680 करोड़ रुपए है।

देश के 10 बड़े अमीर

नाम/कंपनी नेटवर्थ (रुपए)
मुकेश अंबानी (रिलायंस) 3.95 लाख करोड़
अजीम प्रेमजी (विप्रो) 1.28 लाख करोड़
शिव नादर (एचसीएल) 1.17 लाख करोड़
उदय कोटक (कोटक महिंद्रा बैंक) 1 लाख करोड़
लक्ष्मी मित्तल (आर्सेलरमित्तल) 93,720 करोड़
राधाकृष्ण दमानी (डी-मार्ट) 92,300करोड़
गौतम अदाणी (अदाणी ग्रुप) 76,680करोड़
सुनील भारती मित्तल (भारती एयरटेल) 68,160करोड़
सायरस पूनावाला (सीरम इंस्टीट्यूट) 66,030करोड़
बेणुगोपाल बांगड़ (श्रीसीमेंट) 56,800करोड़

डी-मार्ट के आईपीओ में 14,950 रुपए के निवेश की वैल्यू 1,24,200 रुपए हुई
मार्च 2017 में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का आईपीओ आया था। उस वक्त प्रति शेयर 299 रुपए के हिसाब से कम से कम 50 शेयरों के लिए बोलियां मांगी गईं। इस हिसाब एक लॉट (50 शेयर) के लिए 14,950 रुपए लगाने थे। जिन निवेशकों को एक लॉट भी मिला होगा और उन्होंने अब तक शेयर रखे हैं तो उनके 14,950 रुपए की वैल्यू अब 1,24,200 रुपए हो गई है। क्योंकि, सोमवार को शेयर 2,484.15 रुपए पर बंद हुआ था।

आईपीओ प्राइस के मुकाबले शेयर ने 800% रिटर्न दिया
एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 4,000 करोड़ रुपए जुटाएगी। शेयर बिक्री के लिए 5 फरवरी को इश्यू खुला और 10 फरवरी को बंद हुआ। कंपनी के शेयर में इस साल 35% तेजी आ चुकी। लिस्टिंग के दिन से अब तक 290% बढ़त हासिल कर चुका इश्यू प्राइस के मुकाबले 800% रिटर्न दे चुका। मार्केट कैप में डीमार्ट ने पिछले हफ्ते प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो को पीछे छोड़ टॉप-20 में जगह बनाई थी।

3 साल में मार्केट कैप 1,15,960 करोड़ रुपए बढ़ा
एवेन्यू सुपरमार्ट्स 21 मार्च 2017 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी, उस दिन मार्केट कैप 39,988 करोड़ रुपए था। अब 1,55,948 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। मुंबई बेस्ड एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने 2002 में मुंबई में पहला स्टोर खोला था। पिछले साल 31 दिसंबर तक देशभर में इसके 196 स्टोर हो गए। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में डी-मार्ट का मुनाफा 53.3% बढ़कर 394 करोड़ रुपए रहा। 2018 की दिसंबर तिमाही में 257 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
D Mart Radhakishan Damani | D-Mart Nestle Market Capitalization Latest News and Updates On Gautam Adani Radhakishan Damani Net Worth


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2w9eCXJ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here