खेल डेस्क. स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के सीनियर खिलाड़ी लियोनल मेसी और टीम के स्पोर्टिंग मैनेजर एरिक अबिदाल के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। अबिदाल ने एक इंटरव्यू में कहा था टीम के पूर्व कोच एर्नेस्तो वेलवेर्दे से सीनियर खिलाड़ी खुश नहीं थे, इसलिए जनवरी में उन्हें बर्खास्त किया गया। मेसी ने मंगलवार को इसके जवाब में कहा कि नाम लिए बगैर खिलाड़ियों की आलोचना करना गलत है।
मेसी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि टीम के लिए कोच की नियुक्ति और बर्खास्तगी में अबिदाल की अहम भूमिका है। वेलवेर्दे को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर क्वीक सेटिएन को नया कोच नियुक्त करने को लेकर वे सवालों के घेरे में हैं। उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
आलोचना जैसे काम बिल्कुल पसंद नहीं: मेसी
मेसी ने लिखा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस तरह के काम (आलोचना) बिल्कुल पसंद नहीं हैं। मेरा मानना है कि जब आप किसी खिलाड़ी के बारे में कुछ कहते हैं, तो आपको उसका नाम भी लेना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो आपकी बातें गलत मानी जाती हैं।’’
स्पोर्ट्स वेबसाइट ईएसपीएन ने सूत्रों के हवाले से लिखा- मेसी का मानना है कि वेलवेर्दे को लेकर उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं, जो गलत हैं। उन्होंने कहा कि स्पोर्टिंग डायरेक्टर के बयान लोगों को अफवाह फैलाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्हें ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।
‘वेलवेर्दे और खिलाड़ियों के बीच आंतरिक विवाद था’
अबिदाल ने डिआरियो स्पोर्ट्स से इंटरव्यू में कहा था, ‘‘कई खिलाड़ी वेलवेर्दे से खुश नहीं थे और उनके साथ काम नहीं करना चाह रहे थे। खिलाड़ियों और कोच के बीच आंतरिक विवाद पनप रहा था। उनके बीच ठीक से बातचीत नहीं होती थी। हालांकि कोच और ड्रेसिंग रूम के बीच अच्छा रिश्ता था। मैंने सारी बात क्लब को बताई और फिर एक निर्णय तक पहुंचे।’’
‘मेसी बार्सिलोना की जरूरतों को बहुत अच्छे से जानते हैं’
उन्होने कहा था, ‘‘हमारे पास दुनिया का सबसे अच्छा खिलाड़ी है। उसे हम खोना नहीं चाहते। कई बार हम ज्यादा आशावादी हो जाते हैं। मेरा मानना है कि मेसी यहां बहुत खुश हैं। वे अपनी जॉब को एंजॉय कर रहे हैं। मेसी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। मेसी बार्सिलोना की जरूरतों को बहुत अच्छे से जानते हैं।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GVxU4X
via IFTTT
No comments:
Post a Comment