'शिकारा' की स्क्रीनिंग में डायरेक्टर पर भड़की महिला, बोली- फिल्म में नरसंहार और सामूहिक बलात्कार छुपाया - Hinduism

Breaking News

Hinduism is India's first largest news network in all languages. We provide news in Gujarati News, Hindi News, English News. News headline taken from Gujarat Samachar, Bhasker News, and Fox.

Post Top Ad

Friday, February 7, 2020

'शिकारा' की स्क्रीनिंग में डायरेक्टर पर भड़की महिला, बोली- फिल्म में नरसंहार और सामूहिक बलात्कार छुपाया

बॉलीवुड डेस्क. दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग के दौरान डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा' नए विवाद में घिर गई। शुक्रवार कोयह स्क्रीनिंग कनॉट प्लेस के एक थिएटर में चोपड़ा की ओर से ही रखी गई थी। फिल्म खत्म होने के बाद जब वे ऑडियंस से रूबरू होने पहुंचे तो एक महिला उन पर कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा के व्यवसायीकरण का आरोप लगाते हुए जमकर बरसी। इस दौरान महिला फूट-फूटकर रोई भी और चोपड़ा को खरी-खोटी भी सुनाती रही।

महिला का आरोप- असली दर्द नहीं दिखाया गया

महिला ने आरोप लगाया कि चोपड़ा ने अपनी फिल्म में वास्तविक दर्द नहीं दिखाया है, जिसमें इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा किए गए नरसंहार, सामूहिक बलात्कार और हत्या शामिल हैं। बकौल महिला, "यह आपका व्यवसायीकरण आपको मुबारक हो। कश्मीरी पंडित होने के नाते मुझे आपकी फिल्म अस्वीकार है। मैं इसे नामंजूर करती हूं।"

मुस्लिम एक्टर्स की कास्टिंग पर भी सवाल

महिला ने फिल्म में लीड किरदारों के तौर पर मुस्लिम एक्टर्स (आदिल खान और सादिया) की कास्टिंग पर भी सवाल उठाया। वह कहती है, "आप कश्मीरी पंडित एक्टर्स को भी कास्ट कर सकते थे, लेकिन आपने मुस्लिम एक्टर्स को चुना। यह राजनीति क्यों खेली?" महिला ने कहा कि चोपड़ा ने कश्मीरी पंडितों के दर्द का ध्रुवीकरण किया है।

इस दौरान चोपड़ा ने महिला को सांत्वना दी और कहा कि वे फिल्म का सीक्वल बनाएंगे। उन्होंने उस महिला के लिए तालीयां भी बजवाईं। बकौल चोपड़ा, "सच के दो चेहरे होते हैं। एक ही मुद्दे पर लोगों का अलग-अलग नजरिया होता है।" फिल्म 7 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shikara In Controversy: Kashmiri Pandit woman lashed out at Vidhu Vinod Chopra, Says Shikara doesn't portray the actual suffering of the community


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S7p3DG
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here