खेल डेस्क. इस बार दक्षिण अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन और विकेट के मामले में भारतीय खिलाड़ी टॉप पर रहे। यशस्वी जायसवाल ने 6 मैच में सबसे ज्यादा 400 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 133.33 का रहा। विकेट के मामले में रवि बिश्नोई शीर्ष पर हैं। उन्होंने 6 मैच में 10.35 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। बिश्नोई का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 रन देकर 4 विकेट रहा, जो उन्होंने जापान के खिलाफ किया। हालांकि, भारतीय टीम मैच जीत नहीं सकी। बांग्लादेश ने फाइनल में 3 विकेट से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीता।
बिश्नोई ने इस टूर्नामेंट में 3 बार 4-4 विकेट लिए हैं। उन्होंने फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 30 देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे। इस लिस्ट में भारत के कार्तिक त्यागी 10वें नंबर पर रहे। उन्होंने 6 मैच में 13.27 की औसत से 11 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट लिए थे।
यशस्वी ने टूर्नामेंट में 5 बार 50+ रन की पारी खेली
फाइनल में यशस्वी ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए। वे इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा शतक नहीं लगा सके। उन्होंने एकमात्र शतक सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था। यशस्वी ने 113 गेंद पर 105 रन की पारी खेली थी। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 5 बार 50+ रन की पारी खेली। यशस्वी ने 6 मैच में 88, 105*, 62, 57, 29* और 59 रन बनाए थे।
भारतीय टीम तीसरी बार फाइनल हारी
बांग्लादेश ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के पोश्चफेस्ट्रूम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 3 विकेट से हराया। मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 47.2 ओवर में 177 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश को बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 46 ओवर में जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य मिला था। भारतीय टीम तीसरी बार फाइनल हारी। इससे पहले उसे 2006 में पाकिस्तान और 2016 में वेस्टइंडीज ने हराया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tGHl59
via IFTTT
No comments:
Post a Comment