एपल का तिमाही मुनाफा गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के कुल प्रॉफिट के बराबर; रिलायंस के मुकाबले 13 गुना - Hinduism

Breaking News

Hinduism is India's first largest news network in all languages. We provide news in Gujarati News, Hindi News, English News. News headline taken from Gujarat Samachar, Bhasker News, and Fox.

Post Top Ad

Sunday, February 9, 2020

एपल का तिमाही मुनाफा गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के कुल प्रॉफिट के बराबर; रिलायंस के मुकाबले 13 गुना

बिजनेस डेस्क. अमेरिका की दो प्रमुख टेक कंपनियों गूगल और माइक्रोसॉफ्ट को अक्टूबर-दिसंबर में जितना मुनाफा हुआ उसके बराबर अकेली एपल ने कमा लिया। पिछली तिमाही में एपल को रिकॉर्ड 1.58 लाख करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ। यह किसी अमेरिकी कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा है। पिछली तिमाही में माइक्रोसॉफ्ट का मुनाफा 82,890 करोड़ रुपए और गूगल का 75,641 करोड़ रुपए रहा। भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकाबले एपल का मुनाफा साढ़े 13 गुना है। दिसंबर तिमाही में रिलायंस को 11,640 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।

एपल का तीन महीने का प्रॉफिट रिलायंस के सालभर के प्रॉफिट से भी साढ़े तीन गुना

रिलायंस
तिमाही मुनाफा (रुपए)
जनवरी-मार्च 10,362 करोड़
अप्रैल-जून 10,104 करोड़
जुलाई-सितंबर 11,262 करोड़
अक्टूबर-दिसंबर 11,640 करोड़
4 तिमाही में कुल मुनाफा 43,368 करोड़ 1 तिमाही में एपल का मुनाफा : 1.58 लाख करोड़

अमेजन के मुकाबले एपल का मुनाफा 7 गुना
अमेरिका की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने पिछली तिमाही में 23,430 करोड़ रुपए का मुनाफा घोषित किया था। इसके मुकाबले एपल का प्रॉफिट करीब 7 गुना है। दिसंबर तिमाही में एपल को फ्लैगशिप प्रोडक्ट आईफोन की बिक्री बढ़ने से फायदा हुआ। एपल के रेवेन्यू में आईफोन का शेयर 61% रहा। आईफोन की बिक्री में पिछली पांच तिमाही में पहली बार इजाफा हुआ। आईफोन की रेवेन्यू ग्रोथ 8% रही।

एपल मार्केट कैप में भी अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी, दुनियामें दूसरा नंबर

कंपनी/देश मार्केट कैप (रुपए)
सऊदी अरामको (सऊदी अरब) 126 लाख करोड़
एपल (अमेरिका) 101 लाख करोड़
माइक्रोसॉफ्ट (अमेरिका) 99 लाख करोड़
अमेजन (अमेरिका) 73 लाख करोड़
अल्फाबेट (अमेरिका) 72 लाख करोड़

एपल का मार्केट कैपिटलाइजेशन रिलायंस से 14 गुना

मार्केट कैप में भारत की टॉप-5 कंपनियां

कंपनी मार्केट कैप (रुपए)
रिलायंस इंडस्ट्रीज 9 लाख करोड़
टीसीएस 8 लाख करोड़
एचडीएफसी बैंक 6.80 लाख करोड़
हिंदुस्तान यूनीलीवर 4.67 लाख करोड़
एचडीएफसी 4.16 लाख करोड़


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mukesh Ambani Reliance Profit | Apple Vs Google Vs Microsoft Revenue Total Profit Margins Comparison Vs Mukesh Ambani Reliance Company


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SaufXg
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here