खेल डेस्क. विदर्भ के बल्लेबाज वसीम जाफर ने मंगलवार को रणजी क्रिकेट में अपने 12 हजार रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वे पहले खिलाड़ी हैं। 41 साल के जाफर ने यह उपलब्धि नागपुर में केरल के खिलाफ मैच में हासिल की। जाफर रणजी में मुंबई और विदर्भ के लिए खेलते हैं। वे रणजी ट्रॉफी में 150 से ज्यादा मैच खेलने वाले भी पहले खिलाड़ी हैं। सबसे ज्यादा 40 शतक का रिकॉर्ड भी जाफर के ही नाम है।
जाफर ने घरेलू क्रिकेट में 1996-97 में डेब्यू किया था। उन्होंने गुजरात के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच खेला था। जाफर ने टीम इंडिया के लिए 31 टेस्ट और 2 वनडे खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 34.10 की औसत से 1944 रन बनाए, जिनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। वनडे में उन्होंने सिर्फ 10 ही रन बनाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में टेस्ट खेला था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31qamhO
via IFTTT
No comments:
Post a Comment