खेल डेस्क. आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला ने व्यस्त शेड्यूल के मामले में कप्तान विराट कोहली का समर्थन किया है। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया कि सीओए ने भारतीय टीम के लिए बेहद खराब शेड्यूल बनाया। खिलाड़ियों को हर दौरे पर परिस्थितियों में ढलने और आराम के लिए कुछ समय मिलना चाहिए। एक के बाद एक लगातार मैच या सीरीज नहीं होना चाहिए। दरअसल, कोहली ने गुरुवार को टीम के व्यस्त शेड्यूल पर चिंता जाहिर की थी। इस बीच सीओए ने कहा है कि टीम इंडिया का फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री के साथ डिस्कस किया गया था। एफटीपी को लेकर होने वाली इस मीटिंग में महेंद्र सिंह धोनी भी मौजूद थे।
सीओए ने कहा, ‘एफटीपी के बारे में फैसला सीओए नहीं करता। हमने पूरा प्लान कोहली, शास्त्री, धोनी के सामने डिस्कस किया था। 2020 में टी-20 वर्ल्ड कप होना है, इसलिए वे ज्यादा से ज्यादा टी20 खेलना चाहते थे। उस मीटिंग में मैचों की तारीख के बारे में कोई सवाल नहीं उठाया गया था। लेकिन अब उस पर सवाल उठाए जा रहे हैं, जिनका कोई तुक नहीं बनता।’
‘कोहली को सचिव के सामने यह मुद्दा उठाना था’
इस बीच, बीसीसीआई अधिकारियों का मानना है कि कोहली को मीडिया के सामने मुद्दा उठाने की बजाय संबंधित अफसरों से चर्चा करनी चाहिए। एक अधिकारी ने कहा, ‘यदि कोहली बीसीसीआई सचिव के सामने यह मामला उठाते, तो इस पर कुछ किया जा सकता। कोहली कहीं भी अपनी बात कहने के लिए आजाद हैं। लेकिन, यहां अपनी बात रखने का एक सिस्टम है। शेड्यूल टाइट था, लेकिन सीओए और सीईओ की निगरानी में तैयार शेड्यूल में कोई समस्या नहीं दिखती।’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vlm4i0
via IFTTT
No comments:
Post a Comment