बॉलीवुड डेस्क. फिल्म 'पंगा' की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी का कहना है कि अगर उन्हें मौका मिले तो वे कंगना रनोट की बायोपिक बनाने को तैयार हैं। जिसका टाइटल 'कंगना v/s कंगना' रखा जा सकता है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ये थोड़ा जल्दी होगा, क्योंकि अभिनेत्री के जीवन में अभी काफी कुछ होना बाकी है, खासकर उनकी शादी। अश्विनी ने ये बातें फिल्म पंगा के हिट होने पर मुंबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान कही। तिवारी के मुताबिक उनके और कंगना के बीच एक समानता है कि हम दोनों दुनिया की परवाह नहीं करते।
अश्विनी ने कहा, 'कंगना रनोट की बायोपिक बनाने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है, अगर वो मुझे ऐसा करने की इजाजत दे तो। लेकिन मुझे लगता है कि उनके सफर में अभी काफी चीजें होना बाकी हैं। पहले उन्हें शादी कर लेने देते हैं और उसके बाद मैं उन पर बायोपिक बनाने के बारे में सोचूंगी। खास बात ये है कि थलाइवी में एक्टिंग करने के बाद कंगना ने खुद पर एक बायोपिक बनाने का आइडिया दिया।' आगे उन्होंने कहा, 'वो इतनी उत्साहित थी कि अपनी बायोपिक का निर्देशन खुद करना चाहती थीं। इसके बाद भी अगर मुझे उनकी बायोपिक बनाने का एक मौका मिले, तो मैं उसे जरूर बनाऊंगी। शायद उसका टाइटल कंगना v/s कंगना रखूंगी। वो बहुत ही स्पष्ट इंसान है और सबकुछ सच-सच बता देती है।'
'कंगना मानवीय पक्ष छुपा लेती हैं'
इवेंट के दौरान अश्विनी ने कहा, 'मैं एक अभिनेता के रूप में कंगना रनोट का बहुत सम्मान करती हूं। मुझे लगता है कि उनका एक मानवीय पक्ष भी है, जिसे वो किसी को नहीं दिखाना चाहतीं। क्योंकि मुझे लगता है कि अगर कोई बार-बार फोन या ट्विटर पर आपके द्वारा कही गई बातों को उछालता रहे, तो ऐसे में आप क्या करोगे? ये बिल्कुल किसी कॉल सेंटर की तरह है, जो आपको एक के बाद एक फोन कॉल की वजह से रोक देता है। आखिरकार आप क्या करेंगे। आप अपना फोन बंद कर देंगे या आप चिल्लाएंगे और मुझे लगता है कि यही पूरा मुद्दा है।'
हम दोनों कोदुनिया की परवाह नहीं
तिवारी के मुताबिक, 'फिल्म 'मणिकर्णिका' के दौरान जब कंगना के सामने विवादास्पद परेशानियों का बक्सा खुला, तो उस वक्त मैं उनके साथ 'पंगा' की शूटिंग कर रही थी। किसी को नहीं पता था कि वे क्या महसूस कर रही थीं या उस वक्त किन चीजों से गुजर रही थीं। उनके साथ मेरे अलग संबंध हैं। हमारे संबंध भरोसे पर आधारित है और मैं कहना चाहूंगी कि एक मामले में हम दोनों समान हैं.. वो ये कि हम इस बात की परवाह नहीं करते कि दुनिया हमारे बारे में क्या कह रही है।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37JhgBl
via IFTTT
No comments:
Post a Comment