बॉलीवुड डेस्क. अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की मां सुमित्रा पेडनेकर ने मंगलवार को अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर भूमि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास पोस्ट लिखते हुए मां को बर्थडे विश किया। अपनी पोस्ट में भूमि ने मां को अपना बेस्ट फ्रेंड, सबसे बड़ी क्रिटिक और काफी कुछ बताया। इसके साथ ही उन्होंने मां के साथ अपने फोटोज की एक सीरीज भी शेयर की। 'सांड की आंख' में भूमि के साथ काम कर चुकीं तापसी पन्नू ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनकी मम्मी को जन्मदिन की बधाई दी।
भूमि ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मुझे जन्म देने वाली, सबसे अच्छी दोस्त, सबसे बड़ी आलोचक, बिना शर्तों के प्यार करने वाली, हर काम में मददगार, आत्मविश्वासी, मस्ती की साथी और मेरी भगवान... जन्मदिन की शुभकामनाएँ, आप हमेशा स्वस्थ रहें और मुस्कुराती रहें। आपकी दया, उदारता और कड़ी मेहनत से हमने बहुत कुछ सीखा है और सीख रहे हैं। जन्म देने के लिए शुक्रिया, हम आपसे प्यार करते हैं।'
तापसी ने भी किया विश
भूमि ने जो फोटोज शेयर किए उसमें वे अपनी मां को गले लगाते और उनके सिर को चूमते हुए नजर आ रही हैं। फोटो में दोनों काफी खुश दिख रही हैं। इन्हीं फोटोज पर कमेंट करते हुए तापसी ने लिखा, 'मेरी ओर से भी आंटी को बधाई देना। उनसे कहना वे सबसे कूल हैं।'
बहन के साथ भी फोटो शेयर किया
मां के साथ फोटो शेयर करने से पहले भूमि ने एक अन्य फोटो भी शेयर किया था, जिसमें इन दोनों के अलावा उनकी छोटी बहन समीक्षा भी दिखाई दे रही हैं। इस पोस्ट के साथ भूमि ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मॉम। हम आपको बहुत प्यार करते हैं। सबसे अच्छा होने के लिए सुमित्रा पेडनेकर और समीक्षा पेडनेकर आपको धन्यवाद'।
##मां के साथ अक्सर शेयर करती हैं फोटोज
भूमि अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर फोटोज शेयर करती रहती हैं। पिछले साल 26 जुलाई को उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'मां अक्सर कहती हैं कि जब मैं हंसती हूं तो बिल्कुल अपने पिता की तरह दिखती हूं। छोटी-छोटी आंखें और लंबी सी हंसी। वैसे आपको बता दूं कि आप सबसे प्यारी हो।'
##अपकमिंग फिल्में
भूमि जल्द ही आयुष्मान खुराना की 'शुभ, मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आएंगीं। इसके अलावा 'डॉली, किट्टी और वो चमकते सितारे', भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप, दुर्गावती और तख्त उनकी आने वाली फिल्में हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30HlVB2
via IFTTT
No comments:
Post a Comment