बॉलीवुड डेस्क. फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज अभिनेताओं की जुबानी जंग अब राजनैतिक रंग लेती जा रही है। अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह के बीच चल रहे विवाद में सुषमा स्वराज के पति कौशल के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर भी कूद पड़े हैं। उन्होंने स्वराज के ट्वीट को कोट करते हुए पूछा है- देशद्रोह क्या है आपके धर्म के बाहर शादी करना या अनुपम की आलोचना करना। हालांकि उनके इस ट्वीट पर स्वराज ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
शशि ने लिखा दोस्त को बचाएं लेकिन ऐसे नहीं : शशि ने कौशल स्वराज के ट्वीट को कोट किया और लिखा-गवर्नर साहब, अब आपके धर्म के बाहर शादी करना देशद्रोह है क्या ? या अनुपम खेर की आलोचना करना। आप किसी मित्र का बचाव करने के हकदार हैं, लेकिन निश्चित रूप से इस दुर्भाग्यपूर्ण ट्वीट के आधार पर नहीं।
कौशल ने किए थे कई ट्वीट्स : कौशल स्वराज ने नसीरुद्दीन पर निशाना साधते हुए कई ट्वीट्स किए थे। जिनमें उन्होंने लिखा था-'किरण दो बार संसद सदस्य बन चुकी हैं। अनुपम अपने आप में एक सितारा हैं। एक बार उनकी प्रतिक्रिया देखो। ये सज्जन व्यक्ति की पहचान है। जब तुम बोलते हो, तुम बेहद छोटे और संकीर्ण दिखते हो। ये कहना पर्याप्त होगा कि तुम्हारा गुस्सा तुम्हारी हताशा है।आखिरी लाइन ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'नसीरुद्दीन शाह बस, तुम्हारे शब्द अब मेरे मन की मर्यादा को पार कर चुके हैं...' इस ट्वीट के साथ उन्होंने फिल्म 'देवदास' में किरण खेर पर फिल्माए एक सीन की क्लिप भी शेयर की।'
इसलिए हुआ विवाद :नसीरुद्दीन शाह ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अनुपम को जोकर और चापलूस कहा था। जब उनसे CAA और NRC पर बॉलीवुड से जुड़े सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा था कि सरकार का समर्थन करने वाले एक्टर्स कानून का विरोध करने वालों से कम हैं। उन्होंने अनुपम के लिए कहा- वे काफी वोकल हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें सीरियसली लेने की जरूरत है। वो जोकर हैं। NSD और FTII में खेर के समय के कितने लोग उनके चापलूस होने की बात बता सकते हैं। ये उनके खून में है, वो इसका कुछ नहीं कर सकते।’
##अनुपम ने जारी किया था वीडियो : नसीरुद्दीन के बयान पर अनुपम ने एक वीडियो में कहा था- "मैंने नसीरुद्दीन शाह की कभी बुराई नहीं की, लेकिन अब उन्हें कुछ बातें कहना चाहता हूं। मेरी बुराई कर के अगर आप एक-दो दिन के लिए सुर्खियों में आते हैं, तो मैं आपको ये खुशी भेंट करता हूं।" साथ ही शाह पर कटाक्ष करते हुए अनुपम ने कहा था- "और आप जानते हैं, मेरे खून में क्या है, मेरे खून में है हिंदुस्तान... इसको समझ जाइए बस।"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37mlPRL
via IFTTT
No comments:
Post a Comment