उमंग 2020 में किया सलमान खान ने खुलासा, अब भी हैं बचपन के साईकिल मैकेनिक का 1.25 रुपए उधार - Hinduism

Breaking News

Hinduism is India's first largest news network in all languages. We provide news in Gujarati News, Hindi News, English News. News headline taken from Gujarat Samachar, Bhasker News, and Fox.

Post Top Ad

Thursday, January 23, 2020

उमंग 2020 में किया सलमान खान ने खुलासा, अब भी हैं बचपन के साईकिल मैकेनिक का 1.25 रुपए उधार

बॉलीवुड डेस्क.सलमान खान हाल ही में मुंबई वेलफेयर फंड के लिए आयोजित कार्यक्रम 'उमंग 2020' में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी लाइफ का एक इंटरेस्टिंग किस्सा सुनाया। कार्यक्रम में मौजूद एक सूत्र बताते हैं कि सलमान ने खुलासा किया कि उन पर आज भी एक बुजुर्ग साईकिल मैकेनिक के 1.25 रुपए उधार हैं।

वे नहीं जानते सलमान एक्टर हैं : सूत्र बताते हैं, "कपिल शर्मा के साथ एक मजेदार चर्चा करते हुए बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी रील और रियल लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से सुनाए और सभी को खूब हंसाया। ऐसी ही एक चर्चा में मेगा स्टार सलमान खान ने कपिल शर्मा को बताया कि उन पर आज भी एक बुजुर्ग साइकिल मैकेनिक के 1.25 रुपए उधार हैं, जो इस बात से अनजान हैं कि सलमान अब एक बॉलीवुड एक्टर बन गए हैं।

सलमान ने बताया, "मैं शॉर्ट्स पहने हुए था और मेरे पास पैसे नहीं थे। इसलिए मैंने काका से कहा कि वो इसे रिपेयर कर दें और मैं इसके पैसे बाद में दे दूंगा। तभी उन्होंने मुझसे कहा कि 'तू बचपन में भी ऐसा ही करता था। तूने एक बार बहुत पहले साइकिल ठीक कराया था और आज तक उसके पैसे नहीं दिए। तेरा आज भी 1.25 रुपए उधार है।' यह सुनकर मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई।" सलमान ने बताया कि बाद में जब उन्होंने मैकेनिक के पैसे लौटाए, तो उन्होंने इसे लेने से इंकार कर दिया।

सलमान ने बताया किवेपैसे बचाने के लिए स्कूटर में आधा केरोसीन और आधा पेट्रोल डालकर चलाते थे।

सलमान और कटरीना के अलावा उमंग कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई कलाकार नजर आएंगे जिनमें शाहरुख खान, रितिक रोशन, रानी मुखर्जी, कृति सनन, माधुरी दीक्षित, जॉनी लिवर जैसे शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Umang 2020 News : Salman Khan still has loan of Rs 1.25 from childhood cycle mechanic


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RmM5Gc
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here