खेल डेस्क. पृथ्वी शॉ ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे और टेस्ट टीम के सेलेक्शन से पहले रविवार को इंडिया-ए की तरफ से खेलते हुए 100 गेंद पर 150 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 22 चौके और 2 छक्के लगाए। शॉ की पारी की बदौलत इंडिया-ए ने न्यूजीलैंड इलेवन को दूसरे टूर मैच में भी 12 रन से हरा दिया। पहला मैच में भारतीय टीम 92 रन से जीती थी।
शॉ की यह पारी सेलेक्टर्स को जरूर उत्साहित करेगी, जब वे न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी में होने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन करेंगे। आगामी न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया को5 टी-20 के अलावा तीन वनडे और दो टेस्ट की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 21 फरवरी से वेलिंग्टन में जबकि दूसरा 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज के लिए पहले ही टीम का ऐलान किया जा चुका है। रविवार को वनडे और टेस्ट टीम की घोषणा होनी है। ऐसे में शॉ ने बड़ी पारी खेलकर अपना दावा मजबूत कर लिया है। उन्हें टेस्ट टीम में बतौर ओपनिंग विकल्प शामिल किया जा सकता है।
पृथ्वी ने पिछला टेस्ट 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था
पृथ्वी ने अपना पिछला टेस्ट अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। तब उन्होंने पहली पारी में 70 और दूसरी में नाबाद 33 रन बनाए थे। वे अब तक 2 टेस्ट में 134 रन बना चुके हैं।इस बल्लेबाज ने 8 महीने का बैन झेलने के बाद पिछले महीने ही वापसी की। कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे।इसकी वजह से वे न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ पहले दो प्रैक्टिस मैच नहीं खेल पाए थे।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ 372 रन बनाए
इंडिया-ए ने न्यूजीलैंड XI के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 372 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। ओपनिंग करने उतरे पृथ्वी ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। इसके बाद मयंक 32 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन शॉ ने एक छोर संभाले रखा और 150 रन की पारी खेल दी। विजय शंकर (58) रन को छोड़ दें तो कोई भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। कप्तान शुभमन गिल ने 24, सूर्यकुमार यादव ने 26 और क्रुणाल पंड्या ने 32 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड इलेवन ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 360 रन बनाए। उसके लिए जैक बोएल(130), फिन ऐलन(87) रन बनाए।
भारत ने जीता था पहला मुकाबला
इससे पहले इंडिया-ए ने पहले मुकाबले में रितुराज गायकवाड के 93 और कप्तान शुभमन गिल के अर्धशतक के दम पर 279 रन बनाए थे। इसके बाद खलील अहमद की शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड इलेवन को 187 रन पर आउट कर मुकाबला 92 रन से जीता था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G4kqUc
via IFTTT
No comments:
Post a Comment