मुंबई. शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव बना हुआ है। शुरूआत बढ़त के साथ हुई, लेकिन कुछ ही देर में गिरावट आ गई। सेंसेक्स ने 125 अंक के नुकसान के साथ 40,788.63 का निचला स्तर छुआ। निफ्टी 49 प्वाइंट गिरकर 11,986.60 तक फिसल गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.2% गिरावट
सेंसेक्स के 30 में से 16 और निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में नुकसान देखा गया। ओएनजीसी का शेयर 4% लुढ़क गया। पावर ग्रिड में 3% गिरावट आ गई। एचसीएल टेक 2% और टीसीएस 1.8% नीचे आ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.2% और सन फार्मा में 1% नुकसान दर्ज किया गया।
दूसरी ओर कोटक बैंक के शेयर में 4% उछाल आया। इंडसइंड बैंक 2.8% चढ़ा। बजाज ऑटो 2.4% और आईटीसी 1.6% ऊपर आ गया। हीरो मोटोकॉर्प और टाइटन में 1-1 फीसदी बढ़त देखी गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.8% और एचडीएफसी 0.4% ऊपर आ गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31c5A7S
via IFTTT
No comments:
Post a Comment