
खेल डेस्क. बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जीत का श्रेय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को दिया। उन्होंने कहा, ‘‘यह सब दादा की टीम से शुरू हुआ था। हमने बस इसे आगे बढ़ाया है। टेस्ट क्रिकेट सिर्फ दिमाग का खेल है। यदि आप सकारात्मक सोच के साथ खेलते हैं, तो आपकी जीत संभव है। हमारा बॉलिंग ग्रुप निडर होकर विपक्षी बल्लेबाजों के खिलाफ आक्रमण गेंदबाजी करता है।’’ भारत ने बांग्लादेश को कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में रविवार को पारी और 46 रन से हराया।
कोहली ने कहा, “इस मैच (डे-नाइट टेस्ट) को लेकर काफी मार्केटिंग की गई थी। इसी तरह की मार्केटिंग लाल गेंद के साथ टेस्ट मैचों के लिए भी होनी चाहिए। टेस्ट क्रिकेट की भी वनडे और टी-20 की तरह मार्केटिंग होनी चाहिए, तभी हम इस फॉर्मेट के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ पाएंगे।”
‘टेस्ट क्रिकेट के लिए भी माहौल बनाना चाहिए’
भारतीय कप्तान ने कहा, “आपको अपना उत्पाद कैसे बेचना है, यह पता होना चाहिए। आज की जरूरत है कि टेस्ट क्रिकेट को लेकर भी माहौल बनाया जाए, जैसा इस पिंक बॉल टेस्ट को लेकर बनाया गया था। इस काम में खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी अपने खेल से निभाते हैं, जबकि इसमें टीम प्रबंधन, क्रिकेट बोर्ड और अधिकारियों की भूमिका बढ़ जाती है कि टेस्ट क्रिकेट को भी मार्केटिंग की जरूरत है।”
टीम इंडिया में जीत की भूख
टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा, ‘‘हम एक यूनिट तरह गेंदबाजी कर रहे हैं। पिछले 15 महीनों में भारत ने विदेशी जमीन पर काफी क्रिकेट खेला है। इससे गेंदबाजों ने काफी सीखा है। टीम को ये पता है कि वे दुनिया में सबसे बेहतर है, इसलिए जीत की भूख नजर आती है।’’
गेंदबाजों को एक दूसरे पर गर्व
बॉलिंग कोच भरत अरूण ने इस जीत पर कहा, ‘‘गेंदबाज एक दूसरे की कामयाबी पर गर्व महसूस करते हैं। टीम की कामयाबी का यही राज है। हमारा गेंदबाजी आक्रमण अनुभवी है और हालात से तालमेल बैठाना इनकी बड़ी खूबी है। पिंक बॉल के साथ भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की।’’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37D0Afl
via IFTTT
No comments:
Post a Comment